एटा, अप्रैल 21 -- गांव मगरौली में काम करते समय मजदूर के ऊपर पोल गिर गया। पोल के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंचे घरवालों में शव को देख कोहराम मच गया। घरवालों के साथ आए लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाया और शव को ले जाने से इंकार कर दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद शव दो घंटे तक रखा रहा। घरवालों के समझाने के बाद वह ले गए। थाना निधौली कलां के गांव मगरौली में विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। इसमें जिला कासगंज थाना ढोलना के गांव सुजातगंज निवासी अनिल कुमार (35) पुत्र प्रेम सिंह मजदूरी का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि रविवार शाम को ट्रैक्टर से विद्युत पोल को उतारने का काम चल रहा था। इसी दौरान एक पोल अनिल कुमार के ऊपर गिर पड़ा। सिर में चोट लगने ने गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दि...