एटा, फरवरी 4 -- 24 जनवरी से लापता मजदूर की बेरहमी से हत्या कर दी। मंगलवार सुबह युवक का शव गांव मरथरा के पास पड़ा मिला। युवक के हाथ-पैर बंधे हुए थे। चेहरे को जंगली जानवर खा गए थे। चेहरे पर सिर्फ हड्डी ही दिख रही थी। शव मिलने की जानकारी पर पहुंचे घरवालों ने हाथ पर लिखे नाम और कपड़ों से शव की पहचान की। अलीगढ़ के थाना पाली में युवक के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज थी। जानकारी पर एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जानकारी ली है। जिला कासगंज थाना ढोलना के गांव महावर निवासी राजेन्द्र (35) पुत्र प्रकाश मजदूरी करता था। पिछले करीब चार वर्ष से ससुराल मोहल्ला पीपल अड्डा कोतवाली नगर में पत्नी, तीन बच्चों के साथ किराए पर रहा था। 20 जनवरी को बहन सर्वेश निवासी पाली अलीगढ़ के घर पर गया था। 24 जनवरी को बहन के घर के लिए चला था लेकिन वह घर नहीं पह...