सहरसा, अक्टूबर 6 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के पहलाम गांव निवासी एक लगभग 30 वर्षीय मजदूर मो साहेब की हरियाणा के रेबाड़ी में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। रविवार को पहलाम में एम्बुलेंस से शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के बहनोई मो पिन्टू ने जानकारी देते हुए बताया कि घोड़दौर पंचायत के वार्ड नंबर 12 पहलाम गांव निवासी स्व तासो नदाब के 30 वर्षीय पुत्र मो साहेब हरियाणा के रेबाड़ी में रहकर मजदूरी करता था। बीते 3 अक्टूबर को मजदूरी करने के लिए घर से निकला था कि रास्ते में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इधर शव के घर पहुंचते ही परिवार में सभी परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक की पत्नी फरजाना खातून तथा उसके तीन बच्चों में दो पुत्र मो अरमान (10वर्ष), मो शौकत (7वर्ष), पुत्री शामा खातून (5वर्ष) सहित मृतक...