उरई, दिसम्बर 31 -- जालौन। खर्रा गांव के बाहर पुलिया के नीचे रक्तरंजित अवस्था में मिले व्यक्ति के शव के मामले में पुलिस अभी भी हत्यारों की तलाश में है। हालांकि पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछतांछ कर रही है। लेकिन अभी तक हत्या का खुलासा नहीं हो सका है। मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रा निवासी हरिनारायण का शव गांव के बाहर पुलिया के नीचे पानी में रक्तरंजित अवस्था में पड़ा हुआ मिला था। सुबह जब गांव के लोगों ने शव को देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी थी। मृतका की पत्नी भारती ने गांव के ही दो व्यक्ति छोटेलाल और श्यामाचरण पर पति के सिर में कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या का आरोप लगाया था। भारती ने पुलिस को बताया था कि पति 29 दिसंबर सोमवार को गांव में ही एक निमंत्रण में शामिल होने की बात कहकर घर से गए थे। शाम को बेटी नीलम ने फोन किया तो उन्हों...