हापुड़, फरवरी 13 -- गढ़मुक्तेश्वर। अपनी संपत्ति में हिस्सा न देने से नाराज होकर मजदूर की निर्मम ढंग में हत्या करने वाले सौतेले बेटे को गिरफ्तार कर पुलिस उसकी मां समेत दूसरे भाई की तलाश कर रही है। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम के साथ ही वांछितों की धरपकड़ को जमपद स्तर पर सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ आई है। गढ़ गंगा खादर क्षेत्र के नयागांव इनायतपुर में सोमवार को घर के आंगन में सो रहे मजदूर संजय बाल्मीकि की चेहरे पर डंडे और ईंट से ताबड़तोड़ वार करते हुए निर्मम ढंग में हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर मृतक के बेटे ऋतिक ने अपनी सौतेली मां नन्ही समेत उसके दो बेटों मोहित और सोनित के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके आधार पर हत्यारोपियों की खोजबीन करने में जुटी पुलिस ने ग...