फिरोजाबाद, अप्रैल 21 -- शिकोहाबाद के वंशीपुरम नहर पटरी के पास एक अधेड़ का शव पेड़ के नीचे पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली। पहचान होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। सोमवार को मोहल्ला वंशीपुरम के पास नहर पटरी किनारे एक पेड़ के नीचे 50 वर्षीय अधेड़ का शव पड़ा होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को देखकर मौके पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। अधेड़ का शव पड़े होने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव की तलाशी ली। पुलिस को मृतक अधेड़ की जेब से कागजात मिले। जिसके आधार पर परिजनों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने शव को पहचान लिया। मृतक की शिनाख्त रामसेवक निवासी लेखराजपुर थाना अरांव हाल निवासी ओम नगर के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक मजदूरी करता है। वह सुबह मजदूरी करने गया था। इस ...