संभल, नवम्बर 25 -- थाना क्षेत्र के गांव बेला की मिलक निवासी विनोद पुत्र वीर सिंह, जो मजदूरी के लिए रोजाना पाकबरा जाता था, सोमवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का शिकार हो गया। परिजनों के अनुसार विनोद आमतौर पर गांव के ही चार अन्य मजदूरों के साथ काम पर जाता था। सोमवार को देर रात तक विनोद घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की। जानकारी मिली कि मजदूरी से लौटते समय विनोद अपने साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि साथियों ने उसे जहरीली शराब पिलाई, जिससे उसकी मौत हुई। इस मामले पर थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि सभी मजदूर साथ ही काम करने जाते थे और सोमवार को भी सभी लौटते समय शराब पी रहे थे। विनोद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है...