बरेली, मई 17 -- थानाक्षेत्र में मजदूरी करते समय ग्रामीण की करंट लगने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बच्चों की परवरिश का हवाला देकर 4.25 लाख रुपयों में समझौता करा दिया। मालिक ने कुछ दिनों बाद समझौते को मानने से इंकार कर दिया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पल्था गांव निवासी अंगनलाल गांव के प्रताप सिंह के घर मजदूरी करने गए। मजदूरी करते समय करंट लगने से उनकी मौत हो गई। प्रधान व ग्रामीणों ने बच्चों की परवरिश का हवाला देकर 4.25 लाख में समझौता करा दिया। ग्रामीण ने 25000 रुपये तुरंत फौरी मदद के तौर पर मृतक के परिजनों को दे दिए। उसके बाद 25000 रुपये और देकर शेष छह माह में देने का वायदा किया। समयावधि खत्म होने पर मृतक की पत्नी ने तय राशि देने की मांग की। पंचायत करने वालों ने ग्रामीण पर रुपये देने के लिए दबाव बनाया, लेकिन...