मधेपुरा, अगस्त 6 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। स्थानीय गोशाला चौक स्थित बाजार समिति के सीएमआर गोदाम पर चावल लोड करने के दौरान बोरा लेकर गिरने के कारण मजदूर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद गोदाम में कुछ देर के लिए अफरा- तफरी की स्थिति बनी रही। दूसरी ओर मुआवजे की मांग को मधेपुरा- पूर्णिया एनएच 107 को जाम किए जाने के कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मालूम हो कि मंगलवार को दिन के करीब दो बजे बाजार समिति में ट्रक पर चावल बोड़ा लोड करने के दौरान नगर पंचायत के वार्ड 11 निवासी सुरदेव पासवान का पुत्र मूसन पासवान (45) हादसे का शिकार हो गया। ट्रक पर चावल का बोरा लोड करने के दौरान गिरने से मूसन की मौत हो गयी। हादसे के बाद सीएमआर गोदाम प्रबंधक और कर्मचारी फरार हो गए। मौके पर मौजूद मजदूरों ने उसे सीएचसी पहुंचाया। लेकिन च...