अंबेडकर नगर, दिसम्बर 4 -- सैदापुर, संवाददाता। अकबरपुर न्यायालय से तारीख देखकर लौट रहे रुकुंदीपुर (मीरपुर) निवासी श्रमिक राधेश्याम राजभर की जैनापुर गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। नम आंखों के बीच शहनेमऊ घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बीते बुधवार को हुई घटना में टेंट का सामान लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साइकिल से घर लौट रहे राधेश्याम को सामने से टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली के पहिए उनके सिर के ऊपर से गुजर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। राधेश्याम मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर बताई जा रही है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक राधेश्य...