अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व ट्रक पर भूसी लादते समय विद्युत करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत के मामले में पत्नी ने ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मालीपुर थाना क्षेत्र के अवधना इस्माइलपुर निवासी अवधेश पुत्र राम कृपाल दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। अवधेश की पत्नी साधना ने थाने में दिए तहरीर में कहा है कि उसके पति बीते 27 जून को इस्माइलपुर गंज (हसनपुर) में ठेकेदार उमाशंकर और पद्दू के साथ ट्रक पर भूसी लादने के लिए गए थे। ट्रक पर भूसी लोड करने के बाद ट्रक का डाला बंद करने लगे, उसी दौरान चालक ट्रक को लापरवाही पूर्वक आगे बढ़ाने लगा, जिससे उसके पति ट्रक के ऊपर मौजूद बिजली के हाई-टेंशन तार के करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने के ...