गिरडीह, जुलाई 5 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के चोंगाखार पंचायत अंतर्गत करमा पत्थर खदान में मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत मामले की जांच शुक्रवार को सीओ संदीप मद्धेशिया एवं भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार ने की। सीओ एवं ओपी प्रभारी के समक्ष खदान के किसी भी स्टाफ ने मजदूर की मौत की बात को स्वीकार नहीं किया। स्टाफ का कहना है पिछले 10 दिनों से खदान बन्द है तो मंगलवार को मजदूर की मौत कैसे हो जाएगी। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर को मजदूर की मौत मिट्टी धंसने से हुई थी। मृतक मजदूर की पहचान तिसरी प्रखण्ड के खिजरी गांव निवासी तालो बास्के के रूप में हुई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि संचालक मजदूर की मौत को स्वीकार करेगा ही नहीं, परन्तु मजदूर की मौत मिट्टी धंसने से ही हुई थी। मजदूर की मौत के बाद खदान के स्टाफ उसे कम्बल में लपेट कर ...