बक्सर, नवम्बर 16 -- कृष्णाब्रह्म। थाना क्षेत्र के दियामांन गांव में सड़क किनारे एक मजदूर की मिली लाश मामले में रविवार को स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। मृतक की पत्नी आशा देवी द्वारा थाने में दिए आवेदन के अनुसार उसके पति बीरेन्द्र बिन घटना के समय अरक गांव से काम कर वापस साइकिल से घर लौट रहे था। वह दियांमान-अरक मार्ग में स्थित मोहनी बाबा मंदिर के पास जैसे ही पहुंचा, तभी उसके साइकिल का संतुलन बिगड़ा और वह बिजली के खंभे के तार के संपर्क में आ गया, जिससे मौके पर ही करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त वहां पर कोई मौजूद नहीं था, जिससे बीरेन्द्र को बचाने का प्रयास तक नहीं किया जा सका। पीड़िता ने घटना में किसी के साजिश या षडयंत करने से इंकार किया। फिलहाल, केस दर्ज कर पुलिस नियमानुकुल कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...