मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एक घर की ढलाई के दौरान काम करते समय करंट लगने से मजदूर की मौत होने के मामले में पुलिस ने उसके साथी मजदूर का बयान दर्ज किया। बोचहां के बशौली गांव के रहने वाले नंद किशोर पंडित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की रंजीत कोल्ड स्टोरे के पास शनिवार की शाम करीब छह बजे करंट लगने से अहियापुर के बेलहिया गांव निवासी 52 वर्षीय मजदूर राम किशोर राय की मौत हो गई थी। पुलिस को दिए बयान में नंद किशोर ने बताया है कि घटना से पूर्व मो. नसीम के घर का ढलाई चल रहा था। बिजली का तार खुला हुआ था। तार फर्श और दीवाल पर सटने के कारण रामकिशोर राय को करंट लग गया। वह अचेत हो गया। उसे उठाकार सदर अस्पताल में पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। वहीं मृतक का पुत्र राजा कुमार और ...