संतकबीरनगर, दिसम्बर 21 -- संतकबीरनगर। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने बंगला ताल के रहने वाले आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया। धौरहरा के रहने वाले संजय पुत्र श्याम लाल का आरोप है कि उसका भाई विनय कुमार छह सितंबर 2025 को बंगला ताल खलीलाबाद चौराहे पर स्थित मोहम्मद सुहैल के वहां टाइल्स का काम करने गया था। उसके साथ अमरजीत भी गया था। उसी दिन शाम को मोहम्मद सुहैल ने फोन करके उसके भाभी को बताया कि विनय को करंट मार दिया है और उसे होश नहीं है। उसके बाद उसके रिश्तेदार सर्वेश वहां पहुंच कर विनय को एम्बुलेन्स से लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विनय के साथ मजदूरी करने गया अमरजीत ने बताया कि टाइल्स काटने में गलती की वजह से सुहैल ने काफी नाराज होकर गाली गलौज दिया। दोनों में कहासुनी हो गई। उसके भाई का सिर फटा हु...