हल्द्वानी, अक्टूबर 1 -- हल्द्वानी। तीन दिन पहले बरेली रोड पर एक मजदूर की तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर मौत हो गई थी। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम कनूनगला, शाही जिला बरेली यूपी निवासी नृपेन्द्र कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि कहा कि 28 सितंबर की सुबह करीब 8:30 बजे उसके पिता नत्थू लाल मेडिकल कॉलेज के सामने रोड किनारे खड़े थे। तभी एक बाइक सवार तेज रफ्तार से आया और उसके पिता को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बुरी तरह घायल नत्थू लाल की मौत हो गई थी। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...