फतेहपुर, नवम्बर 21 -- गाजीपुर। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में बुधवार देर शाम जंगल में पेड़ से फांसी के फंदे पर लटके मिले मजदूर के शव मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिग की पुष्टि हुई है। विसरा सुरक्षित किया गया है। पत्नी ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। मूल रुप से खागा कोतवाली के संवतमऊ निवासी 45 वर्षीय बाबूलाल गांव अपने साढ़ू के गांव गाजीपुर के मोहम्मदपुर गांव में करीब बीस सालों से रह रहा था। 13 नवंबर की रात गांव की दो लोगों की भैंस चोरी हो गई थी। जिस पर बाबूलाल के खिलाफ भैंस चोरी की शिकायत की गई थी। बाबूलाल की पत्नी सुनीता ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के लिये पति को थाने बुलाया था। वह भी साथ गई थी। पुलिस ने वहां से पति को उनके साथी को खोज कर लाने की बात कह थाने से भेज दिया था। इसके बाद वह नहीं लौटे। जब काफी देर त...