मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- किशनी। थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा में निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर पर कार्य के दौरान घायल हुए मजदूर का समुचित इलाज न कराए जाने के मामले में पुलिस ने कोल्ड स्टोर मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के भाई की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है। आरोप है कि 14 दिसंबर को घायल होने के बाद 18 दिसंबर को पीड़ित ने दम तोड़ दिया था। भोगांव क्षेत्र के गांव गिगौरा निवासी सत्यदेव पुत्र प्रेमदास जाटव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका भाई बंटू उर्फ सत्य प्रकाश जाटव मैनपुरी निवासी ठेकेदार राजकुमार के साथ मजदूरी करने के लिए किशनी के गांव जटपुरा के पास बन रहे कोल्ड स्टोर पर आया था। उसके साथ गांव के ही पिंटू पुत्र राम सिंह राजपूत और नरेंद्र कुमार पुत्र रामदास राठौर भी कार्य कर रहे थे। सत्यदेव के अनुसार 14 दिसंबर की दोपहर को...