अलीगढ़, जून 18 -- मजदूर की मौत दिनभर चला हंगामा, आश्वासन पर दाह संस्कार - हरदुआगंज स्टेशन पर मुआवजे की मांग को लेकर चला हंगामा - बिना सुरक्षा उपकरण के मजदूरों से कराया जा रहा फैक्ट्री में काम अलीगढ़, जवां, । वरिष्ठ संवाददाता हरदुआगंज रेलवे स्टेशन पर कलिंग कर अनलोडिंग के दौरान मालगाड़ी का डाला से मजदूर की मौत के बाद पूरे हंगामा चलता रहा। गुस्साए परिजन शव रखकर स्टेशन अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। परिजनों ने आरोप लगाया कि बिना सुरक्षा उपकरण दिए ही जोखिम भरे काम कराए जाते हैं। अब उनके परिवार का पालन पोषण करने वाला कोई नहीं रहा। मजदूर की मौत के बाद उसका शव पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जिससे गुस्साए परिजन हरदुआगंज स्टेशन अल सुबह ही पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने साइट पर चल रहे सभी कामों को रोक दिया। क्लिंकर लोड किए गए डंफर के ...