अंबेडकर नगर, अगस्त 28 -- दुलहुपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरा कमाल गांव में बीते मंगलवार की रात झटका मशीन की चपेट में आने से हुई मजदूर की मौत के मामले में परिजनों के हंगामे के बाद बुधवार देर रात पुलिस ने किसान पिता पुत्र के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर देर रात्रि परिजनों ने मजदूर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गौरा कमाल गांव में ईंट भट्ठे पर खाना बनाने का काम करने वाले मजदूर आशाराम (48) की बीते मंगलवार की रात्रि उस समय मौत हो गई जब वह साइकिल से भट्ठे पर जा रहा था। रास्ते में जानवरों की सुरक्षा के लिए किसान सतीराम के खेत के किनारे लगे तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया था। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने मजदूर को मृत अवस्था में पाया था। मृतक आशाराम की पत्नी ने आरोप लगाया कि किसान सती राम वर्मा व उसके ...