कोडरमा, जुलाई 27 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा थाना के आरागारो रोड स्थित धनलक्ष्मी टावर्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में शनिवार को एक मजदूर की मौत के बाद मजदूरों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी की। उक्त फैक्ट्री में कार्यरत अन्य मजदूर फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। मजदूरों ने इसको लेकर फैक्ट्री गेट पर विरोध प्रदर्शन भी किया। मजदूरों ने कहा कि घटना के बाद घायल मजदूर को एबुलेंस में अस्पताल ले जाने की जगह फैक्ट्री के पोल ढोने वाली खुली गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया। मजदूरों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से उक्त घटना घटी। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में काम करने के दौरान मजदूरों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरती जाती है। उन्होंने कहा कि कार्यरत मजदूरों को किसी प्रकार का न तो टोपी, जूता व अन्य सुरक्षा ...