गया, जनवरी 14 -- गया जंक्शन के डेल्हा साइड स्थित रेल मालगोदाम में ट्रैक्टर दुर्घटना के बाद सीमेंट की अनलोडिंग का कार्य करीब 25 घंटे तक पूरी तरह ठप रहा। हादसे में मालगोदाम में कार्यरत मजदूर राजकुमार पासवान की मौत हो गई थी, जबकि रंजन यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इस घटना से आक्रोशित मजदूरों ने पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर गुड्स ट्रेन से अनलोडिंग कार्य बंद कर दिया था। अनलोडिंग ठप होने के कारण गया आने वाली खाद और सीमेंट लदी चार गुड्स ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रोक दी गईं। वहीं, रेल मालगोदाम यार्ड में पहले से खड़ी सीमेंट लदी एक गुड्स ट्रेन से भी माल नहीं उतारा जा सका, जिससे व्यापारियों और रेल प्रशासन दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और मजदूरों व व्यापा...