भभुआ, जून 23 -- विद्युत बोर्ड के कार्यपालक अभियंता के समक्ष कांग्रेसजनों ने रखी मांग कहा, बिजली बोर्ड की लापरवाही से तार गिरने से मजदूर की हुई है मौत (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। करंट प्रवाहित तार से चैनपुर के रूपापट्टी गांव के मजदूर राजेंद्र राम की रविवार को हृदय विदारक मौत के बाद सोमवार को कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल विद्युत बोर्ड के कार्यपालक अभियंता से मिला। टूटकर शरीर पर गिरे करंट प्रवाहित बिजली तार मजदूर की गर्दन में फंस गया, जिससे उसकी गर्दन और धड़ अलग-अलग हो गया। जिलाध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस इस घटना के लिए विद्युत बोर्ड की लापरवाही मानती है। हालांकि विद्युत बार्ड ने रविवार को ही चार लाख रुपए का चेक मृतक की विधवा को दे दिया है। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मृत मजदूर की विधवा पत्नी के साथ दो छोटे बच्चों के भरण-पोष...