लातेहार, मई 18 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। सांसद कालीचरण सिंह ने शनिवार को प्रखंड के उकामाड़ घोडा करम निवासी रवि सिंह के मौत के उपरांत उनकी विधवा पत्नी से मुलाकात कर आर्थिक सहयोग दिया। जानकारी के अनुसार उक्कामाड़ घोडाकरम निवासी रवि सिंह केरल कमाने गया हुआ था। जहां पर काम के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद उस काम करने वाले कंपनी ने रवि सिंह का शव उसके घर भिजवाया था। जिसके बाद उसके गांव वाले के सहयोग से अंतिम संस्कार किया गया था। मजदूर रवि सिंह की मौत के उपरांत सांसद उसके उकामाड़ स्थित आवास में उनकी पत्नी पूनम देवी से मुलाकात कर घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुई तत्काल आर्थिक सहयोग दिया गया। तीन बच्चे दो बेटा एक बेटी की पढ़ाई जारी रखते हुई उसकी पढ़ाई में सहयोग देने की बात कही। इसके साथ ही सांसद ने केरल के उस कंपनी से भी अन्य सहयोग दिलाने का आश्वा...