रामपुर, मई 20 -- गंज थाना क्षेत्र में कबाड़ की दुकान में धमाके से मजदूर की मौत के आरोप में पुलिस ने दुकान स्वामी को जेल भेज दिया है।पुलिस ने सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया और वहां से जेल भेज दिया। गंज थाना क्षेत्र के रज्जड़ चौकी के पास गंज थाना क्षेत्र के काशीपुर आंगा गांव निवासी नन्हा पुत्र जलालुद्दीन के कबाड़ के गोदाम में साबिर पुत्र कल्लू मजदूरी पर काम करता था। रविवार की सुबह वह कबाड़ के गोदाम में रखे पेंट के डिब्बों को तोड़न का कार्य कर रहा था। इस बीच तेज आवाज के साथ धमाका हो गया था। इस धमाके से उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी।जिसके बाद पुलिस ने गोदाम स्वामी पर केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया था। सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...