जमशेदपुर, जून 10 -- मुंबई में सोमवार को हुए ट्रेन हादसे में चार लोगों की मौत ने एकबार फिर रेल सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी संदर्भ में हिन्दुस्तान की टीम ने टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की पड़ताल की। इस दौरान एक चिंताजनक तस्वीर सामने आई। कई यात्री, विशेष रूप से मजदूर वर्ग, ट्रेनों के दरवाजों पर बैठकर या खड़े होकर सफर कर रहे हैं। दरवाजों पर लटककर सफर करने को मजबूर जब यात्रियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल की कई लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जो आमतौर पर मजदूर वर्ग की जीवन रेखा होती हैं। टाटानगर से खुलने और गुजरने वाली लोकल ट्रेनों के रद्द होने के कारण वे एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने को मजबूर हैं। एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल डिब्बों में पहले से ही भीड़ रहती है, और अब लोकल ट्र...