संभल, अगस्त 26 -- विकासखंड असमोली क्षेत्र के गांव भवालपुर बांसली मैं स्थित किसान आदर्श बाल विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में सोमवार को एक छात्रा की विशिष्ट उपलब्धि पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक निरंजन सिंह एवं प्रधानाचार्य ने छात्रा को गुलदस्ता एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। ब्लॉक क्षेत्र के गांव धामपुर निवासी जोगेंद्र सिंह की बेटी अंजली राज ने नीट परीक्षा 2025 में अच्छी रैंक लेकर आई। उनका प्रवेश 20 अगस्त 2025 को राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में हुआ है। उनकी इस सफलता ने विद्यालय, गांव,जिले एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रबंधक निरंजन सिंह, प्रधानाचार्य लोकेश शर्मा ने छात्रा की इस विशिष्ट उपलब्धि पर सोमवार को विद्यालय में सम्मान समारोह के तहत उसे गु...