कटिहार, मई 18 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 में बारसोई के मजदूर की बेटी ने कुल 100 में 96 अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। जिसको लेकर बारसोई क्षेत्र में खुशी का माहौल है। आस-पास के लोगों द्वारा बधाई देने का तांता लगा हुआ है। सफल अभ्यर्थी नगर पंचायत बारसोई के वार्ड संख्या 14 के निवासी निर्मल कुमार दास एवं किरण देवी की द्वितीय पुत्री नीतू कुमारी है। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने भी मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा उसके सफल जीवन की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...