लातेहार, सितम्बर 2 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। नेतरहाट थाना क्षेत्र के ग्राम लूरगुमीखुर्द के शंकर नायक के 18 वर्षीय पुत्र कुश नायक की बंगलौर में एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई। खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता शंकर नायक ने बताया कि चार महीना पूर्व कुश नायक मजदूरी करने बंगलौर गया था। हमलोग को अचानक खबर मिला कि कोई गाड़ी ने धक्के मार कर मौके से फरार हो गया और मेरा पुत्र का जान चला गया हैं। हमलोगों का आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है। जिसके कारण शव को लाने में हमलोग असमर्थ है। शव बैंगलोर में रखा गया है। मृतक के परिवार स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई कि शव को महुआडांड़ तक ला दे, ताकि हमलोग उनका अंतिम संस्कार कर सकें। इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तेखार अहमद ने बताया कि विधायक रामचंद्र सिंह को घटना की जा...