कुशीनगर, सितम्बर 25 -- कुशीनगर। फोरलेन पर निर्माण करा रही कंपनी के एक अधिकारी सहित पांच आरोपियों पर मारपीट का आरोप लगाने वाले मजदूर का मुकदमा अभी दर्ज नहीं हो सका है। मारपीट की इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तीन वीडियो वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पिछले सोमवार को तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गाजीपुर निवासी मजदूर कृष्णा आर्य के साथ फोरलेन किनारे हरिहरपुर स्थित टूरिज्म विभाग के पार्किंग स्थल में मारपीट की घटना हुई थी। इस घटना के बाद पीड़ित ने मेडिकल रिपोर्ट तैयार कर मंगलवार को तमकुहीराज पुलिस को लिखित तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग किया था। पीड़ित मजदूर के शिकायती पत्र में फोरलेन पर निर्माण कार्य कर रही कंपनी के एक अधिकारी सहित पांच आरोपियों पर मारपीट सहित तमाम गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में प्रभारी थ...