हापुड़, फरवरी 15 -- पांच दिन पूर्व यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र के फेज दो में पेंट बनाने की फैक्ट्री में थिनर का ड्रम उतार रहे मजदूर के स्वेटर के घर्षण के कारण निकली चिंगारी से ड्रम में आग लग गई। जिससे मजदूर पिंटू आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया था। घायल मजदूर की पत्नी ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है। महिला का आरोप है कि फैक्ट्री में आग से बचने के लिए कोई उपकरण नहीं थे। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में जिला गोंडा थाना परसपुर के गांव नया पुरवा हाल पता गांव शेखपुर खिचरा निवासी खुशी ने बताया कि पति पिंटू फेज दो में स्थित पेंट बनाने की फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते है। 12 फरवरी की शाम को फैक्ट्री में थिनर का ड्रम उतार रहे थे। पहने स्वेटर से घर्षण के कारण चिंगारी निकली और पति आग की चपेट में ...