सहरसा, फरवरी 15 -- सिमरी बख्तियारपुर (एक संवाददाता) :- बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के एक गांव के मजदूर की पत्नी प्रेम जाल में फंस गई और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस घटना को लेकर पीड़ित पति ने थाना में आवेदन देकर अपनी पत्नी की सकुशल बरामदी करने का गुहार लगाया है। पीड़ित मजदूर पति ने अपने आवेदन में कहा है कि गुरूवार को अपने गांव में ही चिमनी पर मैं मजदूरी करने गया। मेरे घर पर मेरी पत्नी और मां घर में थी। कुछ देर के बाद मेरी मां खेत चली गई। इसी बीच मेरी पत्नी घर में सुना देखकर करीब 60 हजार का जैवरात तथा 55 हजार रुपए नकदी लेकर घर से निकल गई। मेरी पत्नी के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आता था। मैंनै उसके मोबाइल पर फोन किया तो बात नहीं हुई फिर इसके बाद मैं उसकी खोजबीन शुरू की। संगे संबंधियों के पास भी खोजबीन करने पर कुछ पता नहीं चल सका। इधर पीड़...