रांची, अप्रैल 21 -- रांची। वरीय संवाददाता डेली मार्केट में मजदूरी का काम करने वाले बबलू यादव को जहर देकर हत्या की गई थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ। बबलू यादव के पुत्र गौरभ कुमार के बयान पर 17 अप्रैल को डेली मार्केट थाने में ज्ञानी यादव, कैलाश यादव, बालचंद यादव और दहू यादव के खिलाफ प्राथमीकी दर्ज की गयी है। गया के बाराचट्टी निवासी गौरभ कुमार की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनके पिता डेली मार्केट में मजदूरी का काम किया करते थे। इस वजह से उनके पिता ने एक कमरा किराए पर लिया था। जिसमें बालचंद, कैलाश और दाहू भी रहते थे। पांच महीने पहले एक रिश्तेदार ज्ञानी यादव से उनके पिता का जमीन का विवाद चल रहा था। 13 अप्रैल को उन्हें ज्ञानी यादव ने फोन किया और कहा कि उनके पिता की मौत हो गयी है। यह भी बताया कि शव लेकर वे एम्बुले...