भभुआ, जून 22 -- घटना से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने चैनपुर में की मुख्य सड़क जाम विद्युत बोर्ड के कार्यपालक अभियंता ने दिया चार लाख रुपया मुआवजा भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित शांति नेत्रालय के पास रविवार को साइकिल सवार मजदूर पर 11 हजार वोल्टेज का बिजली तार टूटकर गिरने से उसकी मौत हो गई। तार उसकी गर्दन में फंस गया, जिससे उसकी गर्दन व शरीर का अन्य हिस्सा अलग-अलग हो गया। इस घटना से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने चैनपुर-धरौली मुख्य सड़क को जाम कर दिया। वह 10 लाख रुपए मुआवजा की मांग कर रहे थे। मृतक 30 वर्षीय राजेंद्र राम चैनपुर थाना क्षेत्र के रूपापट्टी निवासी राजबली राम का बेटा था। घटना की सूचना पर पहुंचे चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद...