गढ़वा, जून 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मेराल थाना अंतर्गत पेशका गांव में शुक्रवार शाम 11 केवीए विद्युत करंट की चपेट में आकर मकान निर्माण में लगे एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक 35 वर्षीय विनोद कुमार राम मेराल थाना क्षेत्र के चामा गांव का रहने वाला था। मृतक के परिजनों ने मौत के लिए साजिश का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि पेशका गांव में शाहनवाज अंसारी का मकान निर्माण हो रहा है। मकान निर्माण के लिए नींव का कार्य किया जा रहा था। वहां विनोद समेत सात मजदूर व मिस्त्री का काम कर रहे थे। काम के दौरान ही पिलर खड़ा करने के क्रम में लोहे का रड निर्माण स्थल के समीप से ही गुजरे 11 केवीए विद्युत तार के संपर्क में आ गया। उससे लोहे का रड पकड़े मजदूर विनोद को बिजली का झटका लगा। उससे वह नींव के लिए बने गड्ढे में जा गिरा। बताया गया कि उस गड्ढे में फूटिंग किए हुए र...