बस्ती, अप्रैल 9 -- हर्रैया। राष्ट्रीय मजदूर किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को हर्रैया तहसील परिसर में किसानों विभिन्न समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी कर संगठन के कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार रवि कुमार को ज्ञापन सौंपा। अपनी सभी मांगों को जल्द से जल्द निस्तारण करने मांग की है। जिलाध्यक्ष देवेश चौधरी ने कहा कि किसानों मजदूरों की हर समस्याओं की निस्तारण करने के लिए किसान संगठन सदैव तत्पर है। उनका उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छावनी थाना क्षेत्र मझौवा दूबे गांव शोभाराम वर्मा हत्याकांड आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार करने मांग किया है।‌ पैकोलिया थानाक्षेत्र पटना गांव की पूनम भूमि पैमाइश के लिए लेखपाल की हीलाहवाली बंद करने, खरथुवा गांव...