मुजफ्फर नगर, जून 12 -- मजदूर किसान यूनियन पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में धरना देकर अन्य पिछड़ा वर्ग को 60 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग को प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अधीनस्थ अधिकारी को सौंपा। गुरुवार को मजदूर किसान यूनियन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुक्रमपाल कश्यप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धरना देते हुए बताया कि बिहार राज्य की जनगणना में अन्य पिछडा वर्ग की जनसंख्या 60 प्रतिशत से अधिक गणना की आई है, जबकि सामान्य वर्ग की समस्त जनसंख्या मात्र 12 प्रतिशत है। यह स्थिति अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय है। अन्य पिछडा वर्ग की आर्थिक, सामाजिक स्थिति के आधार पर आरक्षण विभाजित किया जाए। कश्यप समाज की उपजातियां गोंड, धुरिया, नायक, ओझा, पठीरा, बिन्द, उ.प्र. में अनुसूचित जाति की श्रेणी में है। कश्यप समाज की उपजातियां कश्यप, कहा...