कुशीनगर, दिसम्बर 3 -- कुबेरस्थान, हिन्दुस्तान संवाद। कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ग्राम बरहज के समीप मंगलवार की दोपहर एक 30 वर्षीय मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है। कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ग्राम बरहज के समीप स्थित एक ईंट भट्ठे के किनारे खेत में दोपहर 12.30 बजे एक 30 वर्षीय युवक का शव ग्रामीणों ने देखा। इसकी सूचना पर कुछ देर बाद ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त करने में जुट गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त पडरौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंजारीपट्टी निवासी आकाश पुत्र...