मोतिहारी, जून 24 -- मेहसी, निज संवाददाता। सीप बटन फैक्ट्री में काम करने के दौरान घायल हुए 30 वर्षीय मजदूर ब्रजमोहन साह की मौत रविवार की शाम इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी। सोमवार की सुबह मृतक के परिवार के लोग व आक्रोशित ग्रामीण फैक्ट्री के गेट पर शव को रख फैक्ट्री मालिक से मुआवजे की मांग करने लगे। फैक्ट्री मालिक गौरीशंकर जायवाल फैक्ट्री के मेन गेट पर ताला बंद कर निकल गये। घटना थाना क्षेत्र बहादुरपुर चौक की है। जानकारी के अनुसार बहादुरपुर गांव निवासी शंभू साह का 30 वर्षीय पुत्र ब्रजमोहन साह बहादुरपुर चौक स्थित गौरीशंकर जायसवाल के सीप बटन फैक्ट्री में काम करता था। एक माह पूर्व फैक्ट्री में काम करने के क्रम में मशीन का पार्ट टूट कर उसके प्राइवेट पार्ट पर लगा, जिसके कारण वह घायल हो गया। घायल अवस्था में वहां मौजूद लोग इलाज के लिए मेहसी स्वा...