देवरिया, अगस्त 25 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। खामपार थाना क्षेत्र के ग्राम संवरेजी दक्षिण टोला निवासी मजदूर विजय शर्मा (35) पुत्र राम सूचित शर्मा उर्फ मस्तान की शनिवार को देवरिया में 33 हजार हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव देर शाम गांव पहुंचा तो परिजनों में चीख-पुकार मच गई और दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। देर रात गांव के पास छोटी गंडक नदी के किनारे नौरंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मृतक के 10 वर्षीय पुत्र ने मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं। शनिवार को विजय शर्मा देवरिया के रामगुलाम टोला में एक मकान का प्लास्टर कर रहे थे। इसी दौरान 33 हजार हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घो...