नई दिल्ली, जनवरी 22 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को खत्म कर उसकी जगह 'विकसित भारत जी राम जी' अधिनियम लाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर देश के गरीब और मजदूर इस अधिनियम के खिलाफ खड़े हो जाएं, तो वह सरकार को इस कानून को वापस लेने के लिए मजबूर कर देंगे। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है। राजधानी दिल्ली के जवाहर भवन में 'मनरेगा बचाओ मोर्चा' को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कुछ साल पहले सरकार ने किसानों पर आक्रमण किया था, काले कानून लाए पर, किसानों ने इन कानूनों को रोक दिया। सरकार ने जो किसानों के साथ करने की कोशिश की थी, वही अब मजदूरों के साथ करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने...