बोकारो, जुलाई 14 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सीटू के सदस्यों की जेनरल बॉडी बैठक रविवार को कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता केएन सिंह ने की।इस मौके पर झारखंड राज्य सीटू कमेटी के अध्यक्ष मिथलेश सिंह की आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। संयुक्त महामंत्री बीडी प्रसाद ने कहा सिर्फ सेल के मजदूर अपना वेतन समझौता से वंचित है। 30 जून 2021 की ऐतिहासिक हड़ताल के बाद सेल प्रबंधन चतुराई के साथ अक्टूबर 2021 में बहुमत यूनियन के आधार पर इन्टक, एटक और एचएमएस के साथ वेतन समझौता के लिए एक मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किया। सीटू प्रबंधन की चतुराई को समझते हुए मेमोरंडम पर हस्ताक्षर करने से अपने को अलग कर लिया था और इस मेमोरंडम को मजदूर विरोधी बताया। स्टील फेडेरेशन के उपाध्यक्ष गुरु प्रसाद बनर्जी ने कहा कि य...