बोकारो, नवम्बर 12 -- जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर 9 में मंगलवार को झामुमो केन्द्रीय सदस्य सह युनियन के महामंत्री बी के चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमे कार्यकारिणी के सदस्य और सभी विभाग से नेता और कार्यकर्ताओं ने भाग लेते हुए आये दिन प्लांट में सुरक्षा के अभाव में व जर्जर हो चूके मशीनिरीयों के कारण ठेकाकर्मियों का असमय मृत्यु हो रही है या अपंग हो रहे हैं। इसको लेकर चिंता व्यक्त किया गया व मृत मजदूरों की आत्मा को शांति के लिये दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया। महामंत्री बी के चौधरी ने कहा प्रबंधन सुरक्षा के नाम पर कवच के नाम पर करोड़ो रूपया बर्बाद कर रही है। दुर्घटना का जांच के नाम पर जांच कमेटी बनाकर सरकार या मजदूरों के आंख मे धूल झोकने का काम कर रही है। लेकिन दुर्घना रूकने के बजाय बढता जा रहा है। उन्होंने प्रबंधन को...