जहानाबाद, मई 25 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। हुलासगंज मे रविवार को श्रम संसाधन विभाग की ओर से असंगठित क्षेत्र के मजदूरो के लिए कल्याणकारी योजनाओं को नुक्कड नाटक के माध्यम से से प्रदर्शित किया गया। आपसदारी कला मंच मनेर के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से मजदूर कैसे लाभांवित हो सकते हैं तथा योजनाओं का लाभ कैसे लिया जा सकता है, बखूबी समझाया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना समेत अन्य सभी योजनाओं के बारे मे बताया गया। मौके पर श्रम एवं प्रवर्तन पदाधिकारी संजय कुमार भी उपस्थित थे। उन्होने लोगो को बताया कि योजनाओं का लाभ के लिए प्रखण्ड कार्यालय मे सोमवार एवं गुरूवार को अवधि निर्धारित कर दिया गया है। इसके पूर्व बौरी मे भी नाटक का मंचन किया गया। लोगों ने जागरूकता के लिए नाटक को उपयोगी बताया तथा कलाकारों को साधुवाद दिय...