कोडरमा, अक्टूबर 9 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। केटीपीएस बांझेडीह के सामने एटक यूनियन की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बिनोद पासवान ने की। बैठक में मजदूरों के हक और अधिकारों को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सोनिया देवी ने कहा कि बांझेडीह प्लांट में मजदूरों से निर्धारित 8 घंटे के बजाय 12 घंटे काम कराया जा रहा है और इसके बदले उन्हें ओवरटाइम का भुगतान किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि विस्थापित क्षेत्रों के मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा, जबकि बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। बैठक में प्लांट क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या, मजदूरों के लिए पर्याप्त मोटरसाइकिल शेड न होना और बार-बार होने वाले पुलिस वेरिफिकेशन की शिकायत भी उठाई गई। पूर्व उप प्रमुख वीरेंद्र यादव ने कहा कि मजदूर प्रतिदिन अधिकारियों और नेताओं के चक्कर लगाते हैं, लेकिन रोजग...