बोकारो, अगस्त 12 -- गोमिया, प्रतिनिधि। डीवीसी बीटीपीएस के एफजीडी के ओएंडएम का कार्य करनेवाली कंपनी टेक्नो इलेक्ट्रिकल एवं केआर कंस्ट्रक्शन के कामगारों व अधिकारियों को सोमवार को जनता मजदूर संघ के बैनर तले मजदूरों-बेरोजगारों ने गेट जाम कर पावर प्लांट कार्यस्थल पर जाने से रोक दिया। मजदूरों का कहना था कि टेक्नो कंपनी द्वारा एफजीडी का निर्माण के समय वे सभी कार्य कर रहे थे परंतु बाद में कंपनी ने कार्य समाप्ति के बाद एआरसी के ओएंडएम कार्य में उनको कार्य पर न रखकर दूसरे व्यक्तियों को कार्य पर रख लिया गया है। मजदूरों का आरोप था कि कंपनी ने कार्यरत संवेदक को कार्य आबंटन करने में भी सारे मापदंडों को ताक पर रख दिया था। कंपनी एवं कार्यरत संवेदक के द्वारा कामगारों को कार्य पर रखने में भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है। कहा कि कंपनी एवं संवेदक द्वारा उन्हे...