धनबाद, मई 27 -- निरसा, प्रतिनिधि। ईसीएल मुगमा क्षेत्र के खुदिया कोलियरी में सोमवार को मजदूरों ने सुरक्षा व संडे ड्यूटी देने में गड़बड़ी के विरुद्ध कोल माइंस वर्कर्स यूनियन के बैनर तले मैनेजर का घेराव किया। मजदूरों ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि संडे वितरण में भेदभाव किया जा रहा है। यहां तक ओवरमैन, माइनिंग सरदार के कहने पर भी नहीं देते हैं। प्रबंधन मनमर्जी के अनुसार संडे का वितरण करते हैं। मजदूरों ने कहा कि पिछली बार बैठक में हुई वार्ता में सुरक्षा के मामले को लेकर जो बातें कही गई थी उसका भी पालन नहीं किया गया। मजदूर हर दिन असुरक्षा के माहौल में काम कर रहे हैं। मजदूरों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि वे बाइक से बारुद का परिवहन कराते हैं। इसपर प्रबंधन को विशेष ध्यान देना चाहिए। नेताओं ने कहा कि मजदूरों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होग...