रुडकी, अप्रैल 12 -- दो मजदूरों ने अपने साथियों के साथ मिलकर ठेकेदार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लंढौरा क्षेत्र के शिकारपुर गांव निवासी शुभम कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 21 मार्च की सुबह वह ऋषिकेश में काम कराने के लिए अपने गांव से दो मजदूरों लोगों को 750 रुपए की दिहाड़ी तय कर काम पर ले गया था। आरोप है कि लंढौरा वापस आने पर दोनों मजदूर 800 रुपए की मांग करने लगे। जब ठेकेदार ने मना किया तो आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों को बुला लिया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि मारपीट में उसके 8800 रुपए भी जेब से निकल गए। आरोप है कि एक आरोपी ने सिर पर तमंचे की बट से वार कर ठेकेदार को लहूलुहा...