धनबाद, नवम्बर 26 -- भौंरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र अंतर्गत सुदामडीह रेलवे साइडिंग में कार्यरत असंगठित मजदूरों ने पांच माह का बकाया मजदूरी भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को सात घंटे परिवहन कार्य ठप रखा। असंगठित मजदूर सुबह से सुदामडीह पांच नंबर रेलवे साइडिंग को होने वाले कोल ट्रांसपोर्टिंग, रेलवे रैक लोडिंग को बंद कर कांटा घर के समीप धरना पर बैठ गए। प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी की। सात घंटे के बाद क्षेत्र के महाप्रबंधक से वार्ता के बाद मजदूरों ने धरना समाप्त कर दिया। मजदूरों का कहना था कि हम लोग साइडिंग में वर्षों से काम कर रहे हैं, लेकिन चार-पांच माह से संबंधित संवेदक मजदूरी का भुगतान नहीं कर रहा है। विधि व्यवस्था बनाए रखने के सुदामडीह पुलिस मौके पर मौजूद थी। वही धरना पर बैठे लोगों और क्षेत्र के महाप्रबंधक से बुधवार को पु...