धनबाद, मई 19 -- निरसा, प्रतिनिधि। ईसीएल मुगमा क्षेत्र के बैजना कोलियरी के 31 नंबर खदान के समक्ष मजदूरों ने बीसीकेयू के नेतृत्व मे रविवार को संडे ड्यूटी कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया। यूनियन के साथ प्रबंधन की वार्ता हुई। प्रबंधन ने संडे ड्यूटी बहाल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ। मजदूरों ने कहा कि प्रबंधन संडे ड्यूटी कटौती कर रहा था। जिसका विरोध कर रहे हैं। बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ा। यूनियन नेताओं ने प्रबंधन से खुशरी ओसीपी जल्द चालू कराने की मांग की। आंदोलन में बीसीकेयू के मुगमा क्षेत्रीय कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा शाखा कमेटी के अध्यक्ष भक्तिपद मोदी, तापस चटर्जी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...